जमशेदपुर, अप्रैल 29 -- राज्य के उच्च शिक्षा विभाग के मुख्यालय से पहुंची अधिकारियों की टीम ने सोमवार को जिले में प्रस्तावित विभिन्न कॉलेजों के लिए चिह्नित जमीन देखी। इस टीम ने मुसाबनी के धोबनी में डिग्री कॉलेज के लिए जो 12 एकड़ जमीन चिह्नित की गई है, उसे खारिज कर दिया। इसकी वजह यह रही कि 12 एकड़ में वनभूमि भी है। हालांकि धोबनी में ही इंजीनियरिंग कॉलेज के लिए भी 25 एकड़ जमीन चिह्नित है, उसे बरकरार रखा गया है। इस टीम में जिले के एडीसी भगीरथ प्रसाद भी शामिल थे। टीम ने सबसे पहले घाटशिला के हेंदलजुड़ी में पंडित रघुनाथ मुर्मू जनजातीय विश्वविद्यालय के लिए चिह्नित जगह का दौरा किया। वहां पर 22 एकड़ जमीन चिह्नित है। उस जगह पर टीम ने संतुष्टि जताई। वहां से टीम चाकुलिया के पुरनापानी पहुंची। वहां डिग्री कॉलेज के लिए 25 एकड़ जमीन चिह्नित है। उसे भी पसंद...