जमशेदपुर, दिसम्बर 2 -- उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी ने सोमवार को क्षेत्र निरीक्षण के क्रम में मुसाबनी प्रखंड के घीभांगा सबर टोला का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों से संवाद स्थापित कर उनकी समस्याओं, आवश्यकताओं और सरकारी योजनाओं की स्थिति का आकलन किया। ग्रामीणों ने उपायुक्त का ध्यान पेयजल समस्या, कमजोर मोबाइल नेटवर्क तथा बिजली व्यवस्था की ओर आकृष्ट कराया। ग्रामीणों ने जीविकोपार्जन से जुड़ी चुनौतियों के बारे में भी बताया। इस क्रम में उपायुक्त ने ग्रामीणों से यह भी जाना कि उन्हें सरकारी योजनाओं विशेषकर आजीविका मिशन, मनरेगा, राशन, पेंशन एवं आवास जैसी योजनाओं का लाभ नियमित रूप से मिल रहा है या नहीं। मौके पर उपायुक्त द्वारा पेयजल संकट को दूर करने हेतु त्वरित विकल्पों की पहचान किए जाने तथा खराब जलस्रोतों की मरम्मत, नेटवर्क समस्या को दूर करने क...