घाटशिला, नवम्बर 12 -- मुसाबनी, संवाददाता। चुनाव के दौरान मुसाबनी प्रखंड कार्यालय में 99 बूथों पर पैनी नजर बनाये रखने के लिए हाईटेक नियंत्रण कक्ष बनाया गया था। कंप्यूटर के अनुभवी एवं जानकार कर्मचारियों को इस नियंत्रण कक्ष की जिम्मेदारी बीडीओ डुमरिया नीलेश मुर्मू व सीओ सह सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी पवन कुमार द्वारा सौंपी गई थी। प्रखंड स्तरीय यह नियंत्रण कक्ष सोमवार से ही काम करना शुरू कर दिया था। मंगलवार को इस हाईटेक नियंत्रण कक्ष में तैनात सभी कर्मचारी मतदान की पल-पल की रिपोर्ट लेकर डाटा तैयार करने में जुटे रहे। यह नियंत्रण वरीय नोडल पदाधिकारी जयराम हांसदा प्रखंड नाजिर की देखरेख में संचालित रहा। कक्ष में कंप्यूटर ऑपरेटर निर्वाचन कृष्णा नंद चौधरी, मृत्युंजय सिन्हा, सोमेश माहाली, आसित पातर, शंकर सिंह, भाष्कर पाल, अनिता कुमारी, चांदमुनी ...