घाटशिला, अगस्त 2 -- मुसाबनी । सीआईएससीई विद्यालयों की वॉलीबॉल प्रतियोगिता टेल्को स्थित स्काल 'हिल टॉप' के तत्वधान में विगत 25 एवं 26 जून को संपन्न हुआ। ये प्रतिस्पर्धाएं जोनल (जिला स्तर) रिजनल (राज्य स्तर) एवं राष्ट्रीय स्तर पर आधिकारिक खेल संघों के द्वारा तटस्थ रूप से अयोजित किया जाता है। टेल्को में सम्पन्न जोनल स्तर के प्रतियोगिता में संत जोसेफ कॉन्वेंट हाई स्कूल, मुसाबनी के अंडर-19 आयु वर्ग और अंडर-17 आयु वर्ग के बालक ने हिस्सा लिया था। प्रतियोगिता में पूर्वी एवं पश्चिमी सिंहभूम जिलों के सारे आईसीएसई मान्यता प्राप्त विद्यालयों ने भाग लिया था। जिसमें से अंडर-17 आयु वर्ग बालक टीम ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। इस उपलब्धि को बड़ा माना जा रहा है क्योंकि शहर के बड़े और महँगे विद्यालयों के बीच दूर दराज का यह विद्यालय अपनी उत्कृष्ट पढ़ाई के अला...