घाटशिला, अगस्त 12 -- मुसाबनी।प्रखंड में पंचायत सचिव के पद पर कार्यरत राम राय हांसदा ने इतिहास रचते हुए जेपीएससी की मुश्किल परीक्षा में 121वां रैंक लाकर सफलता हासिल की है। उनके सम्मान में प्रखंड सभागार में कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें बीडीओ अदिति गुप्ता, बीपीआरओ संपतनाथ भुइयां, बीपीओ राजेश श्रीवास्तव, प्रखंड समय समन्वयक अमित यादव, मोहम्मद असलम सहित सभी ने उन्हें फूल माला पहनाकर व पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर उन्होंने अपने विचारों को साझा करते हुए कहा कि मैं एक साधारण परिवार का रहने वाला हूं और मेरा गांव काफी सुदूर में है, उन्होंने बताया कि वे पोटका प्रखंड की गालुसिंगी पंचायत स्थित रासुनचोपा गांव के रहने वाले हैं। उन्होंने 2023 में प्रखंड की मुर्गागुटु पंचायत में पंचायत सचिव के पद पर कार्य प्रारंभ किया था, परंतु मन में आग...