घाटशिला, दिसम्बर 15 -- मुसाबनी, संवाददाता। सुरदा क्रॉसिंग स्थित दिशोम जाहेरगाढ़ परिसर में रविवार को 11 हजार के हाई टेंशन तार की चपेट में आने से 40 वर्षीय गिरिश हांसदा जो पेशे से शिक्षक थे, उनकी मौत हो गई। वहां मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि हाई टेंशन तार से लोहा की सीढ़ी के सट जाने से यह हादसा हुआ है। लोगों ने बताया कि जब यह हादसा हुआ तो बिजली के सर्किट से काफी जोरों से आवाज आई थी, परंतु लोग कुछ देर के लिए समझ नहीं पाए कि क्या हुआ है। जब कुछ लोग आवाज़ सुनकर जाहेरगाढ़ परिसर में देखने के लिए गए, तब पाया कि लोहे की सीढ़ी परिसर से गुजरने वाले 11 हजार के तार से सटी हुई है। यह देखकर लोगों ने झाड़ियों के आसपास देखा तो पाया कि जमीन पर एक व्यक्ति की लाश पड़ी है। उसकी पहचान जाहेरगाढ़ स्थित अध्ययन केंद्र के शिक्षक गिरिश हांसदा के रूप में हुई है। ज...