घाटशिला, अगस्त 6 -- मुसाबनी। मुसाबनी प्रखंड नंबर दो क्षेत्र में कई जलमीनार का निर्माण कराया गया, परंतु इनमें से अधिकतर जलमीनार खराब पड़ी हुई हैं। जिसके कारण यहां के लोगों को शुद्ध पेयजल के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है। एक जलमीनार जिसे अपने कार्यकाल में डॉ अजय कुमार ने मुसाबनी नंबर दो मस्जिद के समीप बनवाया था। वह लगभग 2 वर्षों से खराब पड़ी हुई है। आसपास के लोग बताते हैं कि इसका पानी काफी शुद्ध और मीठा है, दूर-दूर से लोग आकर यहां से पानी ले जाया करते थे, परंतु यह जलमीनार बेकार हो चुकी है। वहीं, मुसाबनी नंबर दो के जुगनू क्लब चौक पर हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड द्वारा अपने सीएसआर कार्यक्रम के तहत बनवाई गई जलमीनार से सैंकड़ों लोग अपनी प्यास बुझाते हैं, लेकिन यह भी काफी दिनों से खराब पड़ी हुई है। पाइलपालन का पानी आ रहा गंदा लोगों का कहना है कि इस समय ...