घाटशिला, दिसम्बर 4 -- मुसाबनी, संवाददाता। जिला मत्स्य विभाग की ओर से क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में बुधवार को मुसाबनी नंबर-3 कंपनी तालाब में 40 हज़ार मछली का जीरा छोड़ा गया। जिसमें रोहू, कतला, मृगल जाति के मछली के जीरा शामिल हैं। इस अवसर पर जिला मत्स्य पदाधिकारी अल्पना मन्ना, मत्स्य इंस्पेक्टर अमरेंद्र वर्मा एवं समिति के सदस्य सहित बाकड़ा मत्स्य जीवी सहयोग समिति लिमिटेड मुसाबनी के अध्यक्ष विजय कैवर्त, अजय कैवर्त सहित काफी ग्रामीण उपस्थित थे। इस अवसर पर अधिकारियों द्वारा बताया गया कि तालाब में मछली का चारा डालने की इस योजन का मकसद वैसे ग्रामीण व समिति के सदस्य जिनका अपना निजी तालाब नहीं है। वह इन सरकारी तालाब से मछली पकड़कर अपना व अपने परिवार का जीवन यापन सही प्रकार से कर सकें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर...