पटना, जून 17 -- पटना के एसएसपी रहे अवकाश कुमार का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। इस वीडियो में आईपीएस अफसर मशहूर बॉलीवुड एक्टर जितेंद्र कुमार पर फिल्माया गया एक चर्चित गीत गुनगुनाते नजर आ रहे हैं। वीडियो में नजर आ रहा है कि आईपीएस अवकाश कुमार हाथ में माइक लेकर खड़े हैं और वो गीत गा रहे हैं। करीब 5 महीने तक पटना पुलिस के कप्तान रहे अवकाश कुमार के तबादले के बाद पूर्णिया के एसएसपी कार्तिकेय शर्मा को पटना का एसएसपी बनाया गया है। अब अवकाश कुमार का गीत गाते हुए एक वीडियो वायरल हुआ है। इस वीडियो में वो हाथ में माइक लिए मुसाफिर हूं यारो..ना घर है, ना ठिकाना गीत गाते हुए नजर आ रहे हैं। इस वीडियो को लेकर कुछ मीडिया रिपोर्ट में कहा जा रहा है कि अवकाश कुमार ने पटना में अपने फेयरवेल कार्यक्रम में यह गीत गुनगुनाया था। हालांकि, लाइव हिन्...