नई दिल्ली, दिसम्बर 9 -- उत्तर प्रदेश: खिलाड़ी ने खरीदी पांच गुना महंगी टिकट सत्येन्द्र कुलश्रेष्ठ। इंडिगो की उड़ाने रद्द होने से किराया आसमान छू रहा है जिसका खामियाजा आम लोग भुगत रहे हैं। अलीगढ़ की रोलर हॉकी की राष्ट्रीय खिलाड़ी सारिका शर्मा को विशाखापत्तनम में होने वाली 63वीं नेशनल रोलर स्केटिंग चैंपियनशिप में शामिल होने के लिए पांच गुना अधिक करीब 30 हजार रुपये देकर टिकट बुक करानी पड़ी। एएमयू छात्रा सारिका शर्मा रोलर हॉकी की राष्ट्रीय खिलाड़ी है। 9 दिसंबर को सारिका को वहां रिपोर्ट करना था, जिसके लिए उन्हें 8 दिसंबर की रात तक विशाखापत्तनम पहुंचना अनिवार्य था। इसके लिए छह दिसंबर के लिए परिजनों ने दिल्ली से विशाखापत्तनम के लिए पूर्व में ही फ्लाइट की टिकट बुक करा दी थी। उसकी कीमत करीब साढ़े तीन हजार रूपए थी। एयरपोर्ट पहुंचने पर पता चला कि फ्...