प्रयागराज, जुलाई 3 -- नई दिल्ली-हावड़ा रेलमार्ग पर सफर करने वाले यात्रियों के लिए राहतभरी खबर है। अब गाजियाबाद से पंडित दीनदयाल उपाध्याय (पीडीडीयू) जंक्शन तक ट्रेनों की सटीक लोकेशन और समय की जानकारी वास्तविक समय में मिल सकेगी। इससे न सिर्फ यात्रियों को प्लेटफार्म पर बेवजह इंतजार नहीं करना पड़ेगा, बल्कि वे अपनी यात्रा की बेहतर योजना भी बना सकेंगे। उत्तर मध्य रेलवे के प्रयागराज मंडल ने नेशनल ट्रेन इंक्वायरी सिस्टम (एनटीईएस) के अपग्रेटेड वर्जन को 23 प्रमुख स्टेशनों पर लागू कर दिया है। अपग्रेड सिस्टम से यात्रियों को ट्रेन के आगमन और प्रस्थान की वास्तविक जानकारी तुरंत मिल रही है। अब प्लेटफार्म नंबर, ट्रेन के विलंब और मार्ग संबंधी सभी जानकारी एनटीईएस के जरिए सीधे यात्रियों तक पहुंच रही है। दरअसल, नई व्यवस्था में स्टेशन मास्टर के कंप्यूटर पर विश...