भभुआ, नवम्बर 29 -- कभी गुलजार रहने वाला रैन बसेरा अब बदइंतजामी और गंदगी की चढ़ा भेंट बोले, प्रशासन ध्यान दे तो रैन बसेरा में फिर लौट सकती है वर्षों पुरानी रौनक (बोले भभुआ) भभुआ, नगर संवाददाता। शहर के जेपी चौक स्थित मुसाफिरों की रात काटने के लिए बनाया गया रैन बसेरा बदहाल हो गया है। कभी यह रैन बसेरा दूर-दराज से आने वाले व्यापारी, किसान, चालक व अन्य मुसाफिरों की रात का सुरक्षित आश्रय हुआ करता था, लेकिन आज यह रैन बसेरा बदइंतजामी का मिसाल पेश कर रहा है। इसकी स्थिति देख देख कोई भी कह सकता है इसका अतीत समृद्ध रहा होगा। दीवारों में दरारें, टूटी-फूटी खिड़कियां, गंदगी और बदबू ने इसे रहने लायक भी नहीं छोड़ा है। स्थानीय लोगों की मानें तो पहले जब इस इलाके में सुविधाओं की कमी थी, तब यह रैन बसेरा मुसाफिरों के लिए सबसे अहम ठिकाना था। छावनी मोहल्ला निवासी रक...