बक्सर, जनवरी 29 -- बक्सर, निज संवाददाता। नगर के स्टेशन रोड स्थित मुसाफिरगंज में नाली के पानी का निकासी नहीं होने से क्षेत्र के दर्जन भर घरों के लोग गंदे जल जमाव से परेशान है। मोहल्लेवासियों ने बताया कि मोहल्ले में हाल ही में सड़क का निर्माण कराया गया है। लेकिन, उसके बराबर नाली का निर्माण नहीं हुआ। सड़क की ऊंचाई नाली से अधिक होने के कारण इस नाली का पानी बड़े नाले में नहीं जा रहा है। जिससे मोहल्ले में गंदा जलजमाव व्याप्त है। मोहल्लेवासियों का कहना है कि मनमाने ढंग से सड़क बनवा देने के कारण अब परेशानी हो रही है। निर्माण के दौरान सड़क किनारे बने नाली के पानी निकासी की ओर ध्यान नहीं दिया गया। जलजमाव के चलते महिलाओं, बुजुर्गो और बच्चों को आवागमन में काफी परेशानी हो रही है। स्कूल जाने के दौरान छोटे बच्चे जलजमाव में फिसल कर गिर जाते हैं। जिससे उन...