गौरीगंज, फरवरी 15 -- मुसाफिरखाना। संवाददाता स्थानीय कस्बे के बस स्टेशन से निकलकर स्टेडियम होते हुए रामरायपुर जाने वाली सड़क जर्जर हालत में है। सड़क की गिट्टियां उखड़ चुकी हैं और जगह-जगह गड्ढे बन गए हैं। क्षेत्र की मुसाफिरखाना- रामरायपुर सम्पर्क मार्ग कस्बे को फोरलेन हाइवे बाईपास से जोड़ने वाली मुख्य सड़क है जिसका प्रयोग कई गांवों के लोग कस्बा आने जाने के लिए करते हैं। यह सड़क इन दिनों खस्ताहाल में है। लगभग पूरी सड़क की गिट्टियां उखड़ गई हैं और जगह जगह गड्ढे बन गए हैं, जो आवागमन में जोखिम उत्पन्न करते हैं। इसके अलावा, नहर की दक्षिणी पटरी पर स्थित स्टेडियम के सामने कई जगह सड़क का हिस्सा नहर के पटरी कटान की चपेट में आ चुका है, जिससे सड़क और भी कमजोर हो गई है। इन कटे हुए हिस्सों और गड्ढों के कारण राहगीरों के लिए आवागमन में दिक्कतें उत्पन्न हो रही ...