महाराजगंज, फरवरी 21 -- निचलौल, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के मुसहर बस्ती डोमा में बुधवार को ग्राम प्रधान पद के उपचुनाव के दौरान पुरूषों से ज्यादा महिलाओं ने वोट डाला। उपचुनाव के लिए बने तीनों बूथों पर महिला मतदाताओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस प्रशासन काफी सख्त रहा। नायब तहसीलदार अभिषेक मिश्रा ने बताया कि मुसहर बस्ती डोमा में ग्राम प्रधान लल्लन यादव की मौत के बाद इस पद पर उपचुनाव कराया जा रहा है। मतदान के दौरान गांव के प्राथमिक विद्यालय पर दो बूथ और एक बूथ पंचायत भवन पर बनाया गया था। जहां पर बूथ संख्या 104 पर कुल 61.52 फीसदी मतदान हुआ। इसमें 53.17 फीसदी पुरुष और 17.81 फीसदी महिलाओं ने वोट डाला। जबकि बूथ संख्या 105 पर कुल 69.65 फीसदी मतदात हुआ। जिसमें 60.13 फीसदी पुरुष और 80.35 फीसदी महिला मतदाताओं ने ...