कुशीनगर, सितम्बर 15 -- कुशीनगर। विशुनपुरा ब्लॉक के जंगल नाहर छपरा गांव के मुसहर बस्ती में चौपाल का आयोजन किया गया। इसमे मुसहरों का वर्षों से जब्त राजस्व अभिलेख को रिलीज करने के साथ ही मुसहरों को अनुसूचित जनजाति में शामिल करने की मांग की गई। चौपाल का नेतृत्व कर रहे भाजपा नेता पप्पू पांडेय ने कहा अति शीघ्र इनके समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो आंदोलन करने के साथ इनके समस्याओं को मुख्यमंत्री दरबार तक ले जायेंगे। भाजपा नेता पप्पू पांडेय ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि जंगल नाहर छपरा में मुसहरों का राजस्व अभिलेख वर्षों से जिला प्रशासन द्वारा जप्त किया गया है, जिससे इनका वरासत कार्य प्रभावित है। इस समस्या से मुसहरों में आक्रोश बन गया है। उन्होंने कहा कि बैंक से लेकर कोई भी कार्य नहीं होने से भुखमरी जैसी स्थिति आ गई है। कृषि का काम करने वाला मुस...