भागलपुर, दिसम्बर 28 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। मायागंज स्थित मुसहरी में मौजूद आवासीय बहुमंजिला भवन पूरी तरह से जर्जर हो चुका है। इस भवन में 100 से भी ज्यादा परिवार के लोग रहते हैं। जर्जर भवन का कभी छत तो कभी छज्जा टूट कर गिरता रहता है। जिसकी वजह से इस भवन में रहने वाले लोग आए दिन जख्मी हो रहे हैं। हिन्दुस्तान अखबार की ओर से इस भवन में रहने वाले लोगों की समस्या को उजागर करने के लिए इस इलाके में बोले भागलपुर अभियान का आयोजन किया गया। जिसमें सामने आई परेशानियों को अखबार में प्रमुखता से उजागर भी किया गया। इधर सशक्त स्थाई समिति की बैठक में भी जर्जर भवन और उसमें जान जोखिम में रहने वाले 100 से अधिक परिवार के लोगों पर गंभीरता पूर्वक चर्चा की गई थी। जिस पर नगर आयुक्त ने तत्काल इस भवन को खाली कराने और इस भवन में रहने वाले लोगों के आवासन के लिए वैक...