मुंगेर, जून 25 -- मुंगेर, निज संवाददाता । कोतवाली थाना की पुलिस ने शराब कारोबार की सूचना पर मंगलवार की अपराह्न किला परिसर स्थित मुसहरी में छापेमारी की। इस दरम्यान पुलिस ने 45 लीटर देशी शराब के साथ 02 लोगों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार धंधेबाजों में मुसहरी निवासी प्रताप कुमार और छतरी कुमार शामिल है। छापेमारी के दौरान शराब के धंधे में संलिप्त 02 नाबालिग को भी पुलिस पकड़ कर थाना लाई। थानाध्यक्ष राजीव तिवारी ने बताया कि मुसहरी में छापेमारी के दौरान 45 लीटर देशी शराब जब्त करते हुए शराब के धंधे में लिप्त 2 नाबालिग सहित 4 लोगों को पकड़ा गया। इस संबंध में मुसहरी निवासी छतरी कुमार और प्रताप कुमार के विरूद्ध संशोधित उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर दोनों को जेल भेज दिया गया। जबकि शराब कारोबार में पकड़ाए दोनों विधि विरूद्ध बालक के विरूद्ध न्यायोचि...