जमुई, दिसम्बर 25 -- झाझा । नगर संवाददाता कड़ाके की ठंड, शीतलहर और लगातार बढ़ती कंपकंपी के बीच जरूरतमंदों को राहत पहुंचाने के उद्देश्य से झाझा प्रखंड अंतर्गत केशोपुर पंचायत के मुसहराबाद अनुसूचित जाति टोला में सामाजिक संस्था मिलेनियम स्टार फाउंडेशन द्वारा वस्त्र दान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का नेतृत्व स्थानीय प्रतिनिधि सोनू कुमार ने किया, जबकि फाउंडेशन के गिद्धौर प्रखंड अध्यक्ष सोनू कुमार मिश्रा एवं वॉलंटियर अजय कुमार पासवान ने सक्रिय रूप से सहभागिता निभाई। इस अवसर पर मिलेनियम स्टार फाउंडेशन के अध्यक्ष सुशांत साईं सुंदरम स्वयं उपस्थित रहे और उन्होंने जरूरतमंद परिवारों को ठंड से बचाव के लिए गर्म वस्त्र वितरित किए। ठंड के इस कठिन समय में गर्म कपड़े पाकर महिलाओं, बुजुर्गों और बच्चों के चेहरों पर खुशी और राहत साफ झलक रही थी।

हिंदी ह...