सिमडेगा, जून 16 -- सिमडेगा, प्रतिनिधि। जिले दोपहर बाद अपराह्न 3:30 बजे के आसपास मुसलाधार बारिश हुई। दो दिनों से लगातार हो रही बारिश के बाद लोगों को गर्मी से राहत मिली है। वहीं मानसून के दस्तक के अनुमान से किसान काफी खुश नजर आ रहे हैं। किसान हल बैल और ट्रैक्टर लेकर खेतों की जुताई करने में जुटे हैं। इधर पहली बारिश के साथ ही शहरी क्षेत्र में जगह-जगह जल जमाव की समस्या उत्पन्न हो गई है। जल जमाव के कारण लोगों को काफी परेशानी झेलनी पड़ी। इधर बारिश होते ही रोजाना घंटो समय तक बिजली काट दी गई। बिजली के लचर व्यवस्था से लोगों में आक्रोश पनप रहा है। सोमवार को सोशल मीडिया में लोग बिजली विभाग के खिलाफ अपना भड़ास निकालते नजर आए। -

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...