आदित्यपुर, जून 19 -- आदित्यपुर। तीनों दिनों से जारी मुसलाधार बारिश ने अब कस्बे में बाढ़ की आशंका को प्रबल कर दिया है। खरकई नदी का जलस्तर में बढ़ोतरी हुई है और अब ओडिसा के बैंकवेल डैम का बांध भी खुलेगा। रायरंगपुर इरिगेशन विभाग के एसई द्वारा जारी पत्र में शाम 7 बजे बैंकवेल डैम खोलने की बात कही गयी है। वहीं संभावित बाढ़ के खतरे को देखते हुए सरायकेला एसडीएम निवेदिता नियती, अंचलाधिकारी अरविंद कुमार बेदिया, थाना प्रभारी विनय कुमार सिंह तटीय इलाकों का दौरा किया और वर्तमान हालात की समीक्षा की। जिला प्रशासन ने तटीय इलाकों में रहनेवालो लोगो को बाढ़ की संभावना को देखते हुए किसी प्रकार की जानमाल का नुकसान नहीं हो, सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट होने का निर्देश दिया है। एसडीओ निवेदिता नियति ने बताया कि बाढ़ की संभावना को लेकर आदित्यपुर के जयप्रकाश उद्यान, ...