नई दिल्ली, जुलाई 23 -- मालदीव के 60वें स्वतंत्रता दिवस के लिए पीएम नरेंद्र मोदी कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर 25 जुलाई को माले पहुंच रहे हैं। पीएम मोदी तीसरी बार मालदीव पहुंच रहे हैं। पीएम मोदी के मालदीव पहुंचने से पहले मालदीव में उनके दौरे को लेकर चर्चा तेज हो गई है। मालदीव की कट्टरपंथी इस्लामी संस्था सलाफ जमीयत के अध्यक्ष अब्दुल्ला बिन मोहम्मद इब्राहिम की पोस्ट सबसे विवादित है। उन्होंने पीएम मोदी को 'मुसलमान विरोधी' कहा है। अब्दुल्ला मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू की पत्नी साजिदा मोहम्मद के भाई हैं और रिश्ते में उनके साले। उन्होंने पीएम मोदी के लिए विवादित पोस्ट किया, लेकिन कुछ ही देर बाद सोशल मीडिया से पोस्ट डिलीट कर दी। हालांकि, तब तक पोस्ट सोशल मीडिया पर सैकड़ों यूजर्स द्वारा शेयर की जा चुकी थी। अब्दुल्ला की इस पोस्ट पर म...