नई दिल्ली, मई 4 -- यूपी के सोनभद्र जिले की रहने वाली एक शिक्षिका ने पहलगाम हमले को लेकर सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी करना भारी पड़ गया। मामला संज्ञान में आने के बाद बीएसए ने एक्शन लेते हुए महिला टीचर को सस्पेंड कर दिया। दरअसल एक पोस्ट में शिक्षिका ने लिखा था कि मुसलमान वफदार और हमेशा संघी गद्दार रहे हैं। बेसिक शिक्षा अधिकारी मुकुल आनंद पाण्डेय ने बताया कि चोपन ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय मालोघाट में तैनात शिक्षिका जेबा अफरोज द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर साम्प्रदायिक व विवादास्पद टिप्पणी की जा रही है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर कई विवादित पोस्ट किए गए हैं। शिक्षिका जेबा अफरोज का यह कृत्य उत्तर प्रदेश सरकारी सेवक आचरण नियमावली 1956 के सर्वथा विपरीत तथा शिक्षक गरिमा के प्रतिकूल है। बीएसए ने उत्तर प्रदेश सरकारी सेवक आचरण न...