जमशेदपुर, जनवरी 19 -- शाही इमाम पंजाब मौलाना उस्मान रहमानी लुधियानवी ने कहा कि आज देश को सच्चे और अच्छे मुसलमानों की जरूरत है, जो पैगंबर मोहम्मद साहब की शिक्षा के सच्चे पैरोकार बनकर अमन और इंसाफ के लिए काम करें। वे आमबगान मस्जिद में आयोजित इत्तेहाद मिल्लत कांफ्रेंस एक शाम अमन इंसाफ के नाम कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। शाही इमाम मौलाना उस्मान लुधियानवी ने कहा कि इस्लाम का संदेश भाईचारे, शांति और इंसाफ पर आधारित है। पैगंबर मोहम्मद साहब ने पूरी दुनिया को मोहब्बत, सहनशीलता और इंसानियत का रास्ता दिखाया है। अगर मुसलमान उनकी शिक्षाओं को अपने जीवन में उतार लें तो समाज में नफरत और तनाव अपने आप खत्म हो जाएगा। उन्होंने कहा कि एक सच्चा मुसलमान सभी धर्मों का सम्मान करता है और गरीबों, कमजोर तथा जरूरतमंदों की मदद करता है। उसका आचरण ऐसा होता है कि आसपा...