लखनऊ, सितम्बर 1 -- लखनऊ, कार्यालय संवाददाता दारूल उलूम फरंगी महल में माह-ए-रबी उल अव्वल के आठवें जलसे सीरतुन्नबी व सीरत-ए-सहाबा रजि. और तहफ्फुजे शरीअत का आयोजन किया गया। जलसे को खिताब करते हुए दारूल उलूम फंरगी महल के अध्यापक मौलाना मुहम्मद हारून निजामी ने कहा कि हुजूर पाक तमाम इंसानों की रहबरी के लिए मुकम्मल मिसाल हैं। मौलाना हारून ने कहा कि दुनिया भर के शख्स हुजूर पाक के सच्चे और अच्छे सहाबाक्राम के एहसान का बदला नहीं अदा कर सकते। सहाबाक्राम ने अल्लाह के पसंदीदा दीन-ए-इस्लाम को फैलाने में किसी किस्म की कसर नहीं छोड़ी। उन्होंने कहा कि अल्लाह की रजा इसमें है कि जैसा अल्लाह ने हुक्म दिया है वैसा ही किया जाए, अपनी तरफ से उसमें कुछ कमी और ज्यादती न की जाए। इसी क्रम में एसोसिएशन ऑफ प्रोफेशनल्स मुस्लिम (एएमपी) और इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया की संयु...