सिमडेगा, नवम्बर 8 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। शहर के खैरनटोली में शुक्रवार की जुमा नमाज के बाद तबलीगी जमात के तीन दिवसीय इज्तेमा की शुरुआत शांति के माहौल में हुई। इज्तेमा में झारखंड के विभिन्न जिलों के अलावा देश के कई हिस्सों से आए उलमा-ए-कराम और बड़ी संख्या में मुस्लिम अनुयायी शामिल हो रहे हैं। कार्यक्रम स्थल को पूरी तरह धार्मिक वातावरण में सजाया गया है। इज्तेमा के दौरान पांच वक्त की नमाज़ अदा की जा रही है। और रोजमर्रा की तकरीरों में अल्लाह और उसके रसूल के बताए हुए रास्ते पर चलने का संदेश दिया जा रहा है। आयोजन स्थल पर लोगों के ठहरने,खाने-पीने और अन्य जरूरी इंतजामात किए गए हैं। भागलपुर से आए प्रसिद्ध इस्लामी विद्वान मुफ्ती अफजल साहब ने अपने बयान में कहा कि मुसलमानों को अपनी जिंदगी अल्लाह और उसके रसूल के बताए हुए मार्ग पर गुजारनी चाहिए। उन...