नई दिल्ली, अप्रैल 15 -- राणा सांगा विवाद के बीच सपा सांसद रामजीलाल सुमन का फिर विवादित बयान सामने आया है। आगरा में पार्टी कार्यालय पर जयंती समारोह में सुमन ने सख्त तेवर दिखाए। उन्हौंने कहा कि गड़े मुदं मत उखाड़ो, वरना भारी पड़ं जाएगा। उन्होंने कहा कि अगर मुसलमानों में बाबर का डीएनए है तो तुम्हारे अंदर किसका है, जरा यह तो बता दो। सुमन ने ऐलान कर दिया कि 19 अप्रल को पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव आगरा आ रहे हैं। मैदान तैयार है, दो-दो हाथ होंगे । सपा सांसद रामजीलाल सुमन ने आंबेडकर जयंती पर नगर निगम और जलेसर रोड पर आयोजित डॉ. आंबेडकर जयंती समारोहों में भाग लिया। दोपहर में फतेहाबाद रोड स्थित पार्टी कार्यालय पर उन्होंने भाजपा पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि वोटों के लिए भाजपा डॉ. आंबेडकर की जयंती मनाती है। यह भी पढ़ें- मुसलमानों की नीयत पर शक किया ...