अररिया, मई 4 -- अररिया, निज संवाददाता। अररिया जीरोमाइल स्थित मिल्लिया कॉलेज के समीप वक्फ संशोधन कानून के खिलाफ आयोजित विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए पूर्णिया के सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने केंद्र सरकार पर जोरदार हमला बोला। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार के लिए मुसलमान और वक्फ केवल बहाना है, असली निशाना हमारे संविधान और जनता के अधिकार हैं। वक्फ कानून में संशोधन कर सरकार देश के अल्पसंख्यकों की धार्मिक स्वतंत्रता और संवैधानिक अधिकारों पर चोट कर रही है। पप्पू यादव ने कहा कि सरकार देश में नफरत फैलाकर असली मुद्दों बेरोजगारी, महंगाई, क्वालिटी एजुकेशन, सीमा की सुरक्षा और बाजार में आई गिरावट से लोगों का ध्यान भटका रही है। उन्होंने जोर देकर कहा कि मुसलमानों को डराने के लिए वक्फ संशोधन बिल लाया गया है, ताकि पूरे देश में एक बार फिर धार्मिक ध्रुव...