नई दिल्ली, मार्च 4 -- Mayawati News: यूपी में धार्मिक स्‍थलों से अवैध लाउडस्‍पीकर उतारे जाने को लेकर सख्‍ती पर बसपा सुप्रीमो और पूर्व मुख्‍यमंत्री मायावती ने कड़ी प्रतिक्रिया व्‍यक्‍त की है। उन्‍होंने मुस्लिम समुदाय के प्रति सौतेले व्यवहार का आरोप लगाते हुए केंद्र और प्रदेश की भारतीय जनता पार्टी सरकार पर हमला बोला है। बसपा प्रमुख ने कहा है कि सभी धर्मों के त्योहारों को लेकर प्रतिबंधों और छूट से जुड़े नियम-कायदों को बिना किसी पक्षपात के लागू किया जाना चाहिए। मंगलवार को सोशल मीडिया प्‍लेटफार्म 'एक्‍स' पर एक के बाद एक दो पोस्‍ट में बसपा प्रमुख मायावती ने लिखा- 'भारत सभी धर्मों को सम्मान देने वाला धर्मनिरपेक्ष देश है। ऐसे में केन्द्र व राज्य सरकारों को बिना पक्षपात के सभी धर्मों के मानने वालों के साथ एक जैसा बर्ताव करना चाहिए, किन्तु अब मुसलम...