रामगढ़, अप्रैल 22 -- रामगढ़, शहर प्रतिनिधि। वक्फ संशोधन बिल 2025 के खिलाफ एदार-ए-शरिया अंसाराबाद डुडगी रामगढ़ के अगुवाई में सोमवार को विरोध प्रदर्शन हुआ। इस दौरान जिले भर के 200 से अधिक अंजुमन के मुस्लिम समुदाय के लोग सिद्धू-कांहू मैदान रामगढ़ में हजारों लोग इकट्ठा हुए। इसके बाद पैदल नारेबाजी करते हुए करीब 5 किलोमीटर की दूरी तय कर उपायुक्त कार्यालय पहुंचे। इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि वक्फ संशोधन बिल मुसलमानों के धार्मिक स्वायत्तता और संविधान से प्राप्त मौलिक अधिकारों का हनन है। बहुत सी जमीनों को राजा, महाराजा, नवाब, जमींदार, ओहदार की ओर से वक्फ (दान) किया गया है। इनमें मौखिक और सादे कागज में भी वक्फ है। जिसका उपयोग धार्मिक कार्य के तौर वर्षों से हो रहा है। महामहिम राज्यपाल के नाम एक प्रतिनिधि मंडल ने उपायुक्त चंदन कुमार से मिलकर पांच सूत्री...