लखनऊ, अगस्त 1 -- लखनऊ, कार्यालय संवाददाता। बज्म ए ख्वातीन की ओर से फरंगी महल चौक में मिसाइल मैन डॉ. एपीजे कलाम की पुण्यतिथि पर जलसे का आयोजन किया गया। जिसमें वक्ताओं ने मौजूदा स्थिति पर प्रकाश डालते हुए मिसाइल मैन की उपलब्धियां के बारे में बताया और कहा की हिंदुस्तानी मुसलमान को कलाम जैसे लोगों की जरूरत है जो दुनिया और आखिरत को साथ लेकर चलते हैं। बज्म की अध्यक्ष बेगम शहनाज सिदरत ने कहा कि आजादी के बाद से अब तक मुसलमानों ने अपना सारा समय और ताकत सो कॉल्ड सेकुलर पार्टियों के लिए बर्बाद किया है यानी जो समय काम की भलाई में लगाना चाहिए था वह गवां दिया। आज स्टडी करने से पता चलता है कि मुसलमान की क्या हालत हो गई। मुसलमान को इस हाल में पहुंचने के लिए वह सब सियासी पार्टियों जिम्मेदार हैं जो खुद को सेकुलर और मुसलमान का हमदर्द बताती हैं। लेकिन सबसे ब...