उत्तरकाशी, अगस्त 6 -- उत्तराखंड के उत्तरकाशी में धराली पर कुदरत का कहर टूट पड़ा है। दर्जनों मकान-होटल मलबे में दबे हैं और कई लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। बादल फटने के बाद मची तबाही ने पूरे देश को झकझोर दिया है। लेकिन इस आपदा में भी कुछ लोगों ने 'हिंदू-मुसलमान' का जहर घोलने का अवसर निकाल लिया। सोशल मीडिया पर कई लोगों ने बेहद आपत्तिजनक पोस्ट किए हैं। उत्तराखंड पुलिस ने ऐसे लोगों के खिलाफ ऐक्शन लेने की बात कही है। हुसनै 72 नाम के एक ट्विटर हैंडल से विवादित पोस्ट में कहा गया कि यह अल्लाह का इंसाफ है, क्योंकि उत्तराखंड में मुसलमानों के घर पर बुलडोजर चलाया गया था। दिल्ली का लोकेशन बताने वाले इस फैन पेज पर लिखा गया, 'उत्तराखंड में मुसलमानों के घर जालिम बुलडोजर से रौंदते थे मगर आज खुद उनका घर अल्लाह के कहर से बच ना सका। ये है इंसाफ जो ताज पहनने वा...