अररिया, अप्रैल 30 -- जोकीहाट, (एस)। जोकीहाट प्रखंड के उमानाथ उच्च विद्यालय उदाहाट मैदान में वक्फ संशोधन बिल के खिलाफ जनसभा पूर्व सांसद सरफराज आलम की अध्यक्षता में आयोजित की गई। इस कार्यक्रम में कई संगठनों के उलमा शामिल हुए। सभी ने वक्ताओं ने वक्फ बिल के खिलाफ जमकर बोले। पूर्व सांसद सरफराज आलम ने कहा कि यह मुसलमानों के खिलाफ सोची-समझी साजिश है। उन्होंने ने कहा कि इस बिल के जरिये मुसलमानों की वक्फ की जमीन हड़पने की साजिश हो रही है। मुसलमान किसी भी कीमत पर इस बिल को बर्दाश्त नहीं करेंगे। सरकार को हर हाल में वक्फ कानून वापस लेना होगा। सांसद सरफराज आलम ने कहा कि यह कानून वापस लेना ही होगा। उन्होंने कहा कि जिस तरह किसानों ने आंदोलन कर रास्ता दिखाया, उसी तरह हम भी प्रदर्शन करते रहेंगे। जब तक कानून वापस नहीं लिया जाएगा देश में शांतिपूर्ण प्रदर्शन ...