मुजफ्फरपुर, जनवरी 29 -- बोचहां,हिन्दुस्तान संवाददाता। तिरहुत बिदारी कारवां के अध्यक्ष मो. अफरोज आलम ने कहा कि मुसलमानों की राजनीतिक भागीदारी बहुत कम है। पंचायतीराज से लेकर विधानसभा और लोकसभा में भी नुमाइंदगी कम है। वे बुधवार को पटियासा पंचायत में जनसुराज बेदारी कारवां के तहत आयोजित समारोह को संबोधित कर रहे थे। तकी इमाम उर्फ निराले भाई ने कहा कि बिहार में सेकुलर पार्टियां मुस्लिम वोट चाहती हैं, लेकिन मुसलमान को चेहरा नहीं बनाती। पूर्वी अनुमंडल अध्यक्ष मो. लालबाबू ने कहा कि वाजिब हिस्सेदारी को अमलीजामा पहनाने के लिए सभी को आगे आना होगा। इस मौके पर ऑल इंडिया उलेमा सफिया मजलिस मुजफ्फरपुर के मुफ्ती मेहरुल कादरी, मो. सरफे आलम, मास्टर मो. आफताब आलम, ताबिश इमाम, नदीम फारुकी, अंजुम इमाम, मो. सगीर, मो. शमी, मो. अनवर, मो. कमरे आलम आदि थे।

हिंदी हिन...