समस्तीपुर, अगस्त 26 -- सरायरंजन। मुसरीघरारी एवं सरायरंजन बाजार में सोमवार को तीज एवं चौठचंद पर्व में महिला एवं पुरुष श्रद्धालुओं ने जमकर खरीदारी की। लोगों ने बाजार में बांस से बने डाली, सेव, नारंगी, नारियल, केला आदि की खरीदारी की। इस दौरान कई महिलाओं ने बताया की बाजार में सभी समानों के दो गुना से तीन गुना दाम बढ़े हुए हैं। लेकिन पर्व में चढ़ावे के लिए खरीदारी तो करनी ही है। चौठचंद एवं तीज पर्व में दिन भर खरीदारों की भीड़ से बाजार में जाम की स्थिति बनी रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...