समस्तीपुर, नवम्बर 22 -- सरायरंजन। मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के चौसीमा गांव के निकट एनएच 28 पर शनिवार की दोपहर सड़क हादसे में एक बाइक सवार युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान कर्पूरी थाना क्षेत्र के राम किशुनुपुर गांव निवासी स्व. रामविलास साह के पुत्र धीरज कुमार (30) के रूप में की गई। घटना के संबंध में लोगों ने बताया की युवक बाइक से जा रहा था। इसी दौरान एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दिया। जिसमें युवक की मौत घटना स्थल पर ही हो गई। घटना की सूचना मिलते ही मुसरीघरारी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए समस्तीपुर भेज दिया। घटना को लेकर पुलिस ने बताया कि दुर्घटना में जो ट्रक तेज रफ्तार में था और टक्कर मारने के बाद फरार हो गया। ट्रक की पहचान की प्रक्रिया की जा रही है। और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रह...