समस्तीपुर, सितम्बर 17 -- सरायरंजन। मुसरीघरारी थाना अंतर्गत लालू चौक से उदा हाट जाने वाले मुख्य पथ पर ब्रह्मवाना गांव के निकट मंगलवार की शाम पुलिस ने गुप्त सूचना पर एक बोरी शराब लदी बाइक को बरामद किया। वहीं पुलिस को आते देख बाइक सवार दो धंधेबाज बाइक छोड़ भाग निकले। फरार धंधेबाजों की पहचान मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के ब्रह्मवाना वार्ड 12 निवासी अमृत दास एवं निकेश दास के रूप में की गई है। इस संबंध में पुलिस सूत्रों ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि एक बाइक पर सवार शराब के दो धंधेबाज बिक्री के लिए एक बोरी शराब ला रहे हैं। जब उक्त स्थान पर पुलिस पहुंची तो शराब के दोनों धंधेबाज शराब लदी बाइक को सड़क पर छोड़कर भाग निकले।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...