समस्तीपुर, मई 17 -- सरायरंजन निज संवाददाता। मुसरीघरारी पुलिस ने शुक्रवार को फ्लिपकार्ट ग्रॉसरी में चोरी किए गए रुपये के साथ एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के हरपुर ऐलोथ वार्ड 44 निवासी गौतम कुमार झा के रूप में हुई। विदित हो कि 14 मई 2025 की रात्रि मुसरीघरारी थाना अंतर्गत ग्राम हरपुर एलौथ स्टेट फ्लिपकार्ट ग्रॉसरी दुकान में भिंडी लेटर तोड़कर अज्ञात चोरों द्वारा करीब 3 लाख 62 हजार 1 सौ 78 रुपए की चोरी कर ली गई थी। जिसको लेकर मैनेजर अमित कुमार के आवेदन के आधार पर मुसरीघरारी थाना में केस दर्ज कराई थी। घटना के बाद पुलिस अधीक्षक समस्तीपुर द्वारा थाना अध्यक्ष मुसरीघरारी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। थाना अध्यक्ष मुसरीघरारी एवं उनकी टीम द्वारा तकनीकी अनुसंधान के आधार पर एक संदिग्ध व्यक्ति ...