समस्तीपुर, अक्टूबर 4 -- सरायरंजन। मुसरीघरारी पुलिस ने गंगापुर गांव से शुक्रवार की रात पिकअप पर लदी हुई भारी मात्रा में शराब बरामद किया है। वहीं पिकअप के चालक एवं खलासी मौके से भागने में सफल रहे। थानाध्यक्ष ने बताया की 112 की टीम गश्ती के लिए निकली थी। इसी दौरान पुलिस को भनक लगी की उक्त जगह पर पिकअप पर शराब है। इसके बाद जाकर चेक किया गया तो गाड़ी पर शराब लदा हुआ पाया गया। पुलिस ने पिकअप पर लदी शराब एवं पिकअप को जब्त कर थाने पर ले आयी है। गाड़ी के चालक एवं खलासी भागने में सफल रहा। जिसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। पिकअप पर लदी शराब की गिनती की जा रही है। गिनती के बाद हीं पता चल पाएगा की कितनी मात्रा में शराब बरामद हुयी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...