समस्तीपुर, दिसम्बर 24 -- सरायरंजन। मुसरीघरारी थाना क्षेत्र अंतर्गत मुसरीघरारी पटोरी पथ पर मंगलवार की सुबह एक अनियंत्रित ट्रक ने एक युवक को ठोकर मार दिया। इसमें युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया। युवक की पहचान बेगुसराय के नावकोठी निवासी रोहित कुमार के रूप में की गई है। घटना के बाद घायल युवक को स्थानीय लोगों ने इलाज के मुसरीघरारी स्थित एक निजी क्लिनिक में भर्ती कराया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे रेफर कर दिया गया। जहां समस्तीपुर में उसकी ईलाज के दौरान मौत हो गई। घटना को लेकर स्थानीय लोगों ने बताया की युक्त युवक बाइक से पटना से अपने घर बेगुसराय जा रहा था इसी दौरान ट्रक ने उसे कुचल दिया जिससे युवक गंभीर रूप से ज़ख़्मी हो गया। पुलिस ने ट्रक को जब्त कर आगे की कार्रवाई में जुट गयी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द...