समस्तीपुर, मई 4 -- सरायरंजन। मुसरीघरारी चौराहा पटना- दरभंगा-बेगूसराय-मुजफ्फरपुर को जोड़ने वाली का जंक्शन प्वाइंट है। दिन का कोई ऐसा घंटा नहीं बीतता है जब यह चौराहा जाम नहीं होता। लोग इस जाम से आगे निकल जाएं तो खुद को खुशकिस्मत समझते हैं। जाम लगने से चौराहा पार करने वाले यात्रियों, वाहन चालकों को भारी फजीहत उठानी पड़ती है। चौराहा के चारों सड़क बेगूसराय- मुसरीघरारी -समस्तीपुर , पटोरी - मुसरीघरारी , मुजफ्फरपुर - बेगूसराय के चारों ओर की सड़क पर वाहनों की लम्बी कतारें लग जाती हैं। इससे वाहन चालकों को भारी कठिनाई हो रही है। वहीं स्थानीय लोगों एवं दुकानदारों को भी चौराहा पार करना मुश्किल हो गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...