समस्तीपुर, दिसम्बर 28 -- सरायरंजन। मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के मुसरीघरारी चौराहा पर शनिवार की देर रात ट्रक एवं कार की भीषण टक्कर हो गयी। हालांकि इस दुर्घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। घटना के संबंध में लोगों ने बताया की मुसरीघरारी चौक पर ट्रक और कार की टक्कर हो गई। टक्कर के बाद कार को 20 मीटर तक ट्रक ने घसीट दिया। जानकारी के अनुसार समस्तीपुर से पटोरी की ओर जा रही एक कार को पीछे से आ रहे ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दिया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ट्रक कार को करीब 20 मीटर तक घसीटते हुए ले गया। घटना के बाद कुछ देर के लिये अफरा-तफरी मच गई। घटना की सूचना मिलते ही मुसरीघरारी पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रक व उसके चालक को अपने कब्जे में ले लिया। फिलहाल चालक से पूछताछ की जा रही है और घटना के कारणों की जांच की जा रही है। पुलिस ने क्षतिग्रस्त...