समस्तीपुर, अप्रैल 13 -- सरायरंजन। मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के उदापट्टी गांव के वार्ड नौ में शनिवार की सुबह एक अधेड़ का शव घर पर आया। मृतक की पहचान उक्त गांव निवासी राम एकबाल चौधरी के पुत्र नवोनाथ चौधरी उर्फ जनक चौधरी (54) के रूप में कि गई। गांव में घर पर शव आने परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल देखा जा रहा है। घटना के संबंध में परिजनों ने बताया की शुक्रवार की रात करीब 12 बजे में गांव के ही एक युवक तीन अन्य साथियों के साथ गाड़ी लेकर आया और उसे ले जाने लगा। इस पर परिवार के लोगों ने पूछा तो बताया कि कुछ देर में आ रहे हैं। लेकिन रातभर नहीं आया। शनिवार की सुबह एक स्कार्पियो गाड़ी से एक चालक के साथ मृत हालत में लेकर घर पर पहुंचा। गांव के लोग एवं परिजनों ने देखा तो नवोनाथ चौधरी के रूप में पहचान हुई। इसके बाद ग्रामीणों न...