समस्तीपुर, फरवरी 27 -- सरायरंजन। मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के मुसरीघरारी चौराहा के निकट बुधवार की देर रात करीब दो बजे में एक ट्रक अनियंत्रित होकर पिकअप में ठोकर मारते हुए दुकानों में घुसा गया। जिसमें आधा दर्जन से अधिक दुकान पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गयी। वहीं पिकअप चालक गंभीर रूप से जख्मी हो गया। घायल पिकअप चालक की पहचान बेगुसराय जिला के लाखों थाना क्षेत्र के राजा डुमरी निवासी राहुल कुमार के रूप में की गई है। जिसका इलाज मुसरीघरारी स्थित एक निजी अस्पताल में चल रहा है। स्थानीय लोगों ने बताया कि उक्त रात में सभी दुकानें बंद करके घर चला गया था। देर रात में एक ट्रक समस्तीपुर की ओर से आ रहा था वहीं पिकअप बेगूसराय से ताजपुर की ओर जा रहा था। इसी दौरान ट्रक ने पिकअप में ठोकर मारते हुए चौराहा के निकट दुकानों में जा घुसा जिससे आध दर्जन से अधिक दुकान ...