समस्तीपुर, जून 18 -- सरायरंजन। मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के बथुआ बुजुर्ग गांव स्थित मां डिहवारणी स्थान के निकट एन एच 322 सड़क पर सोमवार की देर रात अज्ञात वाहन की ठोकर से एक महिला घायल हो गयी। परिजनों ने उसे इलाज के लिये अस्पताल में भर्ती कराया जहां इलाज के दौरान मंगलवार की सुबह उसकी मौत हो गयी। मृत महिला की पहचान मुसरीघरारी नगर पंचायत के वार्ड 14 निवासी रामचरण दास की पत्नी अनीता देवी (55) के रूप में की गई है। घटना के संबंध में लोगों ने बताया की उक्त महिला सड़क पार कर रही थी इसी दौरान किसी वाहन चालक ने जबरदस्त ठोकर मार दिया जिससे महिला बुरी तरह घायल हो गयी। घायलावस्था में परिजनों ने उसे इलाज के लिए मुसरीघरारी स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया जहां इलाज के दौरान मंगलवार की सुबह उसकी मौत हो गई। महिला की मौत की सूचना मिलते ही परिजनों का रो रो...