भागलपुर, मार्च 8 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता सिंडिकेट, वित्त समिति और एकेडमिक काउंसिल की चुनावी प्रक्रिया शुक्रवार से शुरू हो गई। शुक्रवार को हुए पर्चा दाखिला के क्रम में मुश्फिक आलम समेत कई लोगों का सिडिंकेट का सदस्य चुना जाना तकरीबन तय है। इस पर मुहर दस मार्च को जारी होने वाले प्रत्याशियों की अंतिम सूची के बाद लग जाएगी। मुश्फिक आलम ने प्रोफेसर व रीडर कैडर से सामान्य श्रेणी के एक पद के लिए नामांकन किया है। वे इस श्रेणी में इकलौते प्रत्याशी रहे, ऐसे में इनका निर्विरोध चुना जाना तय हो गया है। शुक्रवार की शाम तक चले नामांकन प्रक्रिया के पूरी होने के बाद सिंडिकेट के शिक्षकेतर संवर्ग की सामान्य श्रेणी के कुल दो पदों के लिए दो ही लोगों (मृत्युंजय सिंह गंगा व शैलेश प्रसाद सिंह) ने ही दावेदारी करते हुए अपना नामांकन किया। इनका भी निर्विरोध चुना जा...