खटीमा, मई 1 -- उत्तराखंड के रुद्रपुर में रहने वाली पूजा मंडल का उसके प्रमी से बेरहमी से उसका मर्डर कर दिया। हरियाणा के गुरुग्राम में लिव इन रिलेशन में रहते हुए मुश्ताक ने नाम बदलकर उसके साथ शादी रचाई। दूसरी लड़की को अपने प्रेमजाल में फंसाकर उसने शादी कर ली। पूजा के दबाव बनाने पर उसका मर्डर कर दिया। सिर को धड़ से अलग कर नहर में फेंक मुश्ताक फरार हो गया था। पुलिस ने हत्यारोपी का गिरफ्तार कर लिया है। पांच महीने से लापता नानकमत्ता की 38 वर्षीय पूजा मंडल की उसके प्रेमी मुश्ताक ने नृशंस हत्या कर दी। बेरहमी से पूजा का गला काटकर उनका धड़ और शव अलग-अलग कट्टे में रखकर नहर में फेंक दिया। पूजा हरियाणा के गुरुग्राम में एक स्पा सेंटर में काम करती थीं और नवंबर 2024 से लापता थीं। दिसंबर में उनकी बहन ने पूजा की गुमशुदगी दर्ज कराते हुए मुश्ताक पर शक जताया थ...