धनबाद, दिसम्बर 29 -- धनबाद, प्रमुख संवाददाता धनबाद के खेलप्रेमियों ने रविवार को मुश्ताक अली ट्रॉफी की जीत का जोरदार जश्न मनाया। आतिशबाजी की। एक-दूसरे को बधाई दी। इसके पहले धनबाद क्रिकेट संघ के अध्यक्ष मनोज कुमार ने ट्रॉफी को धनबाद के मंडल रेल प्रबंधक एके मिश्रा को सौंपा। मंडल रेल प्रबंधक ने विजेता बनी झारखंड टीम के सदस्यों को जीत की बधाई दी। प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि धनबाद रेल जिले में खेल प्रतिभाओं की मदद के लिए अग्रणी भूमिका निभाता रहा है। रेलवे स्टेडियम में मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने पर पूरा जोर रहा है। यहां अब फ्लड लाइट लगा दी गई है, जिससे रात में भी मैचों का आयोजन किया जा सकेगा। इस स्टेडियम को और भी विकसित किया जाएगा। वहीं डीसीए के अध्यक्ष मनोज कुमार ने अपने संबोधन में खेलप्रेमियों को बताया कि यह जीत राज्य के लिए क्...