हल्द्वानी, अक्टूबर 8 -- खटीमा के दो भाई राज्य स्तरीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में दिखाएंगे दम पिताजी ठेला चला कर करते हैं परिवार का गुजारा, मां स्कूल में करती हैं काम हल्द्वानी, वरिष्ठ संवाददाता। संघर्ष और सीमित संसाधनों के बीच खटीमा के दो भाई आयुष और पीयूष बाक्सिंग रिंग में अपनी अलग पहचान बना रहे हैं। कक्षा 9 के छात्र आयुष और कक्षा 8 के छात्र पीयूष राज्य स्तरीय विद्यालयी बॉक्सिंग प्रतियोगिता के सेमीफाइनल मुकाबले में अपने प्रतिद्वंदियों को हराकर फाइनल में प्रवेश कर चुके हैं। गुरुवार को होने वाले फाइनल मुकाबले में लोगों की निगाहें दोनों भाईयों के प्रदर्शन पर टिकी होंगी। आयुष और पीयूष के पिता ठेला लगाकर परिवार का गुजारा करते हैं और मां विद्या भारती संगठन से संबद्ध एक स्कूल में काम करती हैं। उसी स्कूल में दोनों बच्चे भी पढ़ाई कर...