नई दिल्ली, नवम्बर 27 -- टेस्ला ने जुलाई 2025 में भारत में अपनी आधिकारिक शुरुआत के साथ खूब सुर्खियां बटोरी थीं। दुनिया-भर में अपनी अलग पहचान बनाने वाली कंपनी टेस्ला से उम्मीदें भी उतनी ही बड़ी थीं। लेकिन, हकीकत में कहानी बिल्कुल उलट निकल रही है। सितंबर में जहां सिर्फ 64 यूनिट्स बिकीं, वहीं अक्टूबर में टेस्ला मॉडल Y (Model Y) की मात्र 40 यूनिट्स बिकीं। यह एक ऐसी कंपनी है, जो दुनिया में हर 4 घंटे में लगभग 100 कारें बेचती है, उसका भारत में इतना सुस्त प्रदर्शन चौंकाता है। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं। यह भी पढ़ें- 'फौलाद' सी मजबूत निकलीं मारुति की 3 कार, क्रैश टेस्ट 'बाल भी बांका' नहीं कर पायाभारत में टेस्ला की शुरुआत टेस्ला ने भारत में अपना पहला एक्सपीरियंस सेंटर (Experience Centre) मुंबई के BKC में खोला, उसके बाद डिलीवरी सितंबर ...